शांतिपूर्ण मतदान के साथ 59.60 प्रतिशत मतदान का अनुमान
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 03 में ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा के साथ ही शिवपुरी जिले की 2 विधानसभा करैरा व पौहरी भी शामिल हैं। मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 59.60 होने का अनुमान है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी प्राप्त होने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में 55.79 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर का मतदान प्रतिशत 58.59, 16-ग्वालियर पूर्व का मतदान प्रतिशत 54.36, 17-ग्वालियर दक्षिण का मतदान प्रतिशत 58.29, 18-भितरवार का मतदान प्रतिशत 58.26 एवं 19-डबरा में लगभग 63.90 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा में 63.56 एवं पोहरी में 66.50 प्रतिशत मतदान का अनुमान है।