घोड़े पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा मतदान करने
गुना:- लोकसभा निर्वाचन-2019 में युवा मतदाता अपने मताधिकार के प्रति कितना जागरूक और गंभीर हैं इसकी एक अनूठी मिसाल तब देखने को मिली जब धरनावदा का दूल्हा बना कन्हैयालाल अहिरवार ने घर से बारात विदा होने के पहले मतदान किया। इस हेतु वह घोडे पर ही अपने मतदान केन्द्र पहुंचा। घोडे पर सवार दूल्हे को मतदान केन्द्र पहुंचता देख ग्रामीण भी मतदान करने प्रेरित और उत्साहित हुए।
श्री कन्हैयालाल की बारात उसके घर धरनावदा से गुना के लिए प्रस्थान कर रही थी। घोडे पर सवार दूल्हा कन्हैयालाल रास्ते में पडने वाले अपने मतदान केन्द्र धरनावदा के सामने उतर गया और वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंच गया। जब तक दूल्हा बना कन्हैयालाल वोट डालकर मतदान केन्द्र से बाहर नही आ गया तब तक साथ जाने वाले बाराती बाहर उसका इंतजार करते रहे। बाद में बारातियों के संग कन्हैयालाल अपनी शादी के लिए गुना रवाना हुआ। जिसे ग्रामीणों द्वारा बहुत ही सराहा गया।