a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलप्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, वरिष्ठ नागरिक और युवा मतदाताओं ने किया मतदान

प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, वरिष्ठ नागरिक और युवा मतदाताओं ने किया मतदान

प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, वरिष्ठ नागरिक और युवा मतदाताओं ने किया मतदान

ग्वालियर:-  लोकतंत्र के महापर्व में ग्वालियर जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मतदान दिवस 12 मई को सुबह से ही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। वरिष्ठ मतदाता, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं के साथ ही जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मताधिकार का उपयोग किया। ग्वालियर में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगणों ने भी परिवार सहित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर सामान्य मतदाता की तरह लाईन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिलेभर में शांति और सदभाव के साथ मतदान के महापर्व पर लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान के दिन मौसम ने भी अपना रूख नरम रखा
लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 12 मई को हुए मतदान में मौसम ने भी अपना रूख नरम रखते हुए मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुँचने में सहयोग प्रदान किया। ग्वालियर की भीषण गर्मी को देखते हुए 12 मई को मौसम में भी बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही मौसम में बादल छाए रहे और तेज धूप नहीं निकली। इसके कारण तापमान कम रहा। कम तापमान के कारण भी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर आसानी से मतदान कर सके।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, न्यायाधीशों और वरिष्ठजनों ने सुबह ही किया मतदान


लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 12 मई को हुए मतदान में ग्वालियर शहर में सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुचे। केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, आईजी श्री राजाबाबू सिंह, राजस्व मण्डल के सदस्य श्री बी एम शर्मा, राजस्व मण्डल के सचिव श्री विनोद शर्मा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित प्रशासनिक अधिकारियों, न्यायधीशों एवं वरिष्ठजनों ने परिवार सहित पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।


पहली बार मतदान करने की खुशियां भी मनाई मतदाताओं ने
लोकसभा निर्वाचन-2019 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान के पश्चात सेल्फी लेकर खुशियां मनाईं। ग्वालियर में ओल्ड रेस्ट हाउस में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र में शुभम सक्सेना एवं मिताली सक्सेना ने पहली बार मतदान किया। दोनों ही आईटी कंपनी दिल्ली में सेवारत हैं। उन्होंने मतदान के लिए ग्वालियर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। शुभम एवं मिताली का कहना था कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान का उपयोग कर वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने सभी युवाओं से अपेक्षा की है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।


महिलाओं के लिए बनाए गए सखी बूथ आकर्षण का केन्द्र बने
लोकसभा निर्वाचन-2019 में महिला मतदाताओं के लिए महिलाओं के द्वारा ही संचालित सखी बूथ भी बनाए गए। सखी बूथों में महिला कर्मचारियों ने ही मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया। शहर में महिलाओं द्वारा संचालित सखी बूथ जन आकर्षण का केन्द्र बने। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर पहली बार मतदान करने पहुँचीं राखी शर्मा का कहना था कि महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र में मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हुई। महिलाओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई हैं वे बहुत ही अच्छी थी। इस प्रकार की व्यवस्थाओं से महिलाओं के मतदान में बढ़ोत्तरी होगी।


सक्षम बूथ पर दिव्यांग मतदान दलों ने सफलतापूर्वक कराया मतदान
ग्वालियर जिले में दिव्यांग मतदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु सक्षम बूथ बनाए गए। इन सक्षम बूथों पर दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदान दल के रूप में कार्य किया। इन केन्द्रों पर भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment