a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलएमएलबी कॉलेज से सामग्री के साथ मतदान दल हुये रवाना

एमएलबी कॉलेज से सामग्री के साथ मतदान दल हुये रवाना

एमएलबी कॉलेज से सामग्री के साथ मतदान दल हुये रवाना

ग्वालियर:-  लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 1724 मतदान केन्द्रों तक मतदान दल पहुँच गए हैं। मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई व्ही एम.) व चिन्हित मतदाता सूची सहित अन्य मतदान सामग्री प्रदान कर शनिवार को विशेष वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया गया।
मतदान दलों के साथ हर मतदान केन्द्र के लिये पुलिस बल भी रवाना किया गया है। मतदान दलों की रवानगी स्थानीय एम एल बी. कॉलेज से हुई। ज्ञात हो जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए रविवार 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांयकाल 6 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने अपनी मौजूदगी में ईवीएम वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी कराई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों ने भी सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने शनिवार को प्रात: एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केन्द्र की ओर रवाना किया। कलेक्टर ने सभी मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने की हिदायत दी है। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिये है कि पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों का आचरण किसी भी हालत में आचरण संहिता के विपरीत नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा है सभी मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों व अनुदेशों का पूरी तरह पालन कर मतदान सम्पन्न करायें।


मतदाताओं से अपील, निर्भीक होकर करें मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने जिले के सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अधिकारी द्वय ने कहा है कि मतदान दिवस को जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस मोबाइल व जोनल मजिस्ट्रेट सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा । मतदान में गड़बडी करने अथवा बाधा पहुँचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । मतदाताओं से यह भी अपील की गई है कि वे किसी के बहकावे में न आयें और अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों का उपयोग मतदान केन्द्र तक जाने के लिए न करें। इस पर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान दिवस को कड़ी नजर रखी जायेगी ।
प्रेक्षकगण भी रखेंगे नजर
निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन की निगरानी के लिए तैनात किये गये प्रेक्षकगण भी मतदान दिवस को निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्दों का सतत भ्रमण करेंगे । इस दौरान वे मतदान प्रक्रिया तथा अभ्यर्भियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
मतदान पर्ची के साथ पहचान का दस्तावेज प्रस्तुत करना जरूरी
लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के लिए मतदाता पर्ची के साथ ही पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। मतदान के समय मतदाता के पास मतदाता परिचय पत्र न होने की स्थिति में पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, राज्य एवं केन्द्र के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेनकार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधारकार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जायेंगे।


मतदाता पहचान पत्र अथवा वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। सभी मतदाता मतदान के समय मतदाता परिचय पत्र अथवा वैकल्पिक पहचान पत्र अवश्य लेकर मतदान केन्द्र पहुँचें और अपने मताधिकार का उपयोग करें।
मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूर होंगे बूथ
उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं के बूथ मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर ही बनाये जा सकेंगे । अगर किसी एक भवन परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं तो भी किसी एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही बूथ बनाया जा सकेगा। बूथ के ऊपर टेंट आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी। निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment