कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी
ग्वालियर:- शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इन्हें विधानसभावार दायित्व सौंपे गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, एएसपी पूर्व श्री अभिजीत रंजन एवं सहायक के रूप में एसडीएम मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम एवं एसडीओपी बेहट श्री मुनीष राजौरिया को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर में जीडीए के सीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर एवं सहायक प्रभारी एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप तोमर, सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया तथा सीएसपी ग्वालियर श्री समीर सौरव को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एएसपी श्री पंकज पाण्डेय, एसडीएम झाँसी रोड़ श्री अनिल बनवारिया, सीएसपी मुरार श्री रामनरेश पचौर, डीएसपी डॉ. चंचल नागर, विधानसभा क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, डिप्टी कमाण्डेंट श्री योगेश्वर शर्मा, डिप्टी कमिश्नर श्री विनोद भार्गव, सीएसपी लश्कर श्री हेमन्त तिवारी, सीएसपी इंदरगंज श्री के एम गोस्वामी कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इसी प्रकार 18-भितरवार क्षेत्र में एमडी आईआईडीए श्री सुरेश कुमार शर्मा, एएसपी ग्रामीण श्री सुरेन्द्र सिंह गौर, एसडीएम घाटीगाँव श्री अमित बम्हरोलिया, एसडीओपी श्री दिलीप जोशी, विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा में जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा, एसपी अजाक श्री वीरेन्द्र जैन, जिला प्रबंधक नान श्री अश्विनी कुमार रावत, एसडीओपी श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह को नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदार भी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में रहेंगे। विधानसभावार अधिकारियों को सेक्टर आवंटित कर दिए गए हैं। ये अधिकारी मतदान समाप्ति के बाद मतदान दलों की वापसी एवं सामान जमा होने तक सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।