मतदाता जागरूकता अभियान विभागवार
ग्वालियर:- लोकसभा आम निर्वाचन-2019 में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए विभागवार कार्यक्रम तैयार किया गया है। विभिन्न विभागों के माध्यम से साइकिल रैली, मैराथन, हॉकी एवं क्रिकेट मैच, वाहन रैली, मेगा इवेंट, दीवार लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वीप गतिविधियों के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 3 मई को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के संबंध में सभी वाहनों पर स्टीकर लगाने तथा ऑटो रैली का आयोजन करने की जवाबदारी जिला परिवहन अधिकारी को सौंपी गई है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को शहर के प्रमुख स्थानों पर फाइन आर्ट कॉलेज एवं अन्य स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संबंध में चित्रकारी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 6 मई को ग्वालियर स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन भी किया जायेगा। 6 एवं 7 मई को जिला खेल अधिकारी एवं फिजिकल कॉलेज के माध्यम से हॉकी एवं क्रिकेट का मैच भी आयोजित किया जायेगा। शहर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित समर कोचिंग कैम्प में भी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जायेंगीं। 4 मई को महाराज बाड़े पर नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई तथा संगीत महाविद्यालय के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।