बाल हठ मतदान की, बच्चों द्वारा पालकों को लिखे गए पत्र
ग्वालियर:- स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। चित्रकला, मेहँदी,पोस्टर लेखन आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित हो रहीं हैं।बच्चे भी इस अभियान में बढ़- चढ़कर भाग ले रहें हैं। बच्चों ने अपने पालकों को पत्र लिखे हैं। इन पत्रों की संख्या हजारों में हैं। ये पत्र बच्चों ने अपने दादा दादी, नाना नानी मम्मी पापा को वोट करने के लिए प्रेरित करने के लिए लिखे हैं।
बुधवार को जिले भर से एकत्रित पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए। इन पत्रों में बच्चों की बाल हठ है जो उन्होंने अपने माता पिता से की है। जिस पर उनके माता-पिता ने सहमति भी दी है कि वे 12 मई को होने वाले मतदान में वोट अवश्य करेंगे।