सबसे पहले मतदान, बाक़ी काम बाद में
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 में स्वीप गतिविधि के तहत शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के प्रभारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में बुधवार को जिले की समस्त जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रात: 7 बजे से ग्रामीण क्षेत्र में यह अभियान शुरू हुआ। जिसमें पुरूष, महिलाओं, युवाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर रैली निकाली और 12 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की। इसी के साथ घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने व निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करने की अपील की।
ग्राम में चौपाल लगाकर 18 वर्ष के युवा वर्ग के साथ ही सभी मतदाताओं को इस बार अनिवार्य रूप से “पहले मतदान, बाद में करें सब काम” के घोष के साथ संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक सहित अन्य शासकीय कर्मचारी शामिल हुए। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां निरंतर चालू रहेंगीं।