a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलकलेक्टर ने किया गोरखी स्थित कोषालय का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया गोरखी स्थित कोषालय का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया गोरखी स्थित कोषालय का निरीक्षण

ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने मंगलवार को गोरखी स्थित कोषालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएं। सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से 24 घंटे निगरानी होना चाहिए। यहाँ पर विद्युत के लिए ओपन वायर को देखकर इसे सुव्यवस्थित करने को कहा है। उन्होंने साफ-सफाई कराने तथा वहाँ पर फैले अनुपयोगी सामान को हटाने के निर्देश दिए।


लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनें उपयोग में लाई जा रही हैं। इन मशीनों के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। इसमें चार प्रकार की मशीनें हैं। जिनमें से कुछ मशीनें शासकीय एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गईं, जबकि कुछ ऐसी मशीनें जो मॉकपोल या मॉकपोल से पहले ही खराब हो चुकी हैं। जिन मशीनों में वोट नहीं डाले गए हैं, उन्हें गोरखी स्थित कोषालय में रखा गया है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम-वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर इस व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, कोषालय अधिकारी, ईई पीडब्ल्यूडी भी मौजूद थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment