बच्चों से चर्चा के बाद बांटी मिठाई
ग्वालियर:- सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा ग्वालियर में संचालित स्नेहालय के बच्चों से सोमवार को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने परिवार सहित पहुँचकर मुलाकात की और उनके हाल-चाल जाने। स्नेहालय के बच्चों के साथ हाथ मिलाकर उनका हाल-चाल पूछा। बच्चों को कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी ने मिठाई व फल वितरित किए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्नेहालय में बच्चों के रहने और उनके खाने-पीने के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्नेहालय में बच्चों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं अच्छी से अच्छी होना चाहिए। बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह अधिकारी सुनिश्चित करें। सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री राजीव सिंह भी उपस्थित थे।