आईआईटीटीएम व एलएनआईपीई में प्रशिक्षण का आयोजन
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए गठित मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दल 12 मई को होने वाले मतदान में कोई गलती न करें, इसलिए उन्हें सभी बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान दलों को मशीनों के बारे में जानकारी एवं मतदान दिवस की प्रक्रिया समझाई जा रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है और 3 मई तक चलेगा। विधानसभावार प्रशिक्षण सत्र रखे गए हैं। द्वितीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण एवं 18-भितरवार के मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण रखा गया।
विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के 300 मतदान दलों के लगभग 1200 कर्मचारियों को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान एवं 18-भितरवार क्षेत्र के मतदान दलों के 572 कर्मचारियों को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में रखा गया है। जिसमें पहली पाली प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। इसी प्रकार सोमवार को भी 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र व 18-भितरवार के शेष मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।