a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeचुनाव स्पेशलसबसे लंबा मतदान संदेश

सबसे लंबा मतदान संदेश

सबसे लंबा मतदान संदेश

भोपाल:-   भोपाल में आज 1757 फ़ीट केनवास पर नगर के सैकड़ो कलाकारों ने शतप्रतिशत मतदान का संदेश देते हुए शानदार चित्रों को उकेरकर मतदाताओं को लोकतंत्र के इस त्यौहार में शिरकत कर मतदान करने का संदेश दिया।ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम  के संयुक्त तत्वावधान में बोट क्लब भोपाल पर मतदान के संग कैनवास के रंग कार्यक्रम में 230 सीनियर और जूनियर आर्टिस्टों ने सबसे लंबी मतदान संदेश की पेंटिंग बनायी। जिसे 1757 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बनाया गया, इसे एक साथ कई कलाकारों ने  बनाया ।इनमें भारत भवन,स्मार्ट सिटी, और बाल भवन  के कलाकार तथा निदेशक श्री राज सैनी, श्रीपाल मिश्रा, अंजलि सरिता,हरिकांत दुबे, वरिष्ठ कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी और ऐसे कई आर्टिस्ट शामिल हुए। इस ऐतिहासिक आयोजन में सुबह 6:30 बजे से ही बोट क्लब पर बच्चों और बड़ों की चहल-पहल मची हुई थी, जिसमें 400 टेबल पर एक लंबा कैनवास  1757 वर्ग फीट पर कलाकारों ने अपने रंग को मतदान के संदेश में बदला, लगभग 250 छात्रों ने पेंटिंग भी की। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकृति माहेश्वरी, द्वितीय स्थान गौरंगी शर्मा, तृतीय स्थान अदिति जैन तथा सांत्वना पुरस्कार दीक्षा जादौन, हर्ष सिंह, अंकित धुर्वे, प्रिया जैन ,गौरी सलूजा ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम भोपाल विजय कुमार दत्ता, अपर आयुक्त कमल सोलंकी, नोडल स्वीप एवं एडीएम सतीश कुमार एस तथा सहायक नोडल रीतेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ खाड़े ने भी इस अवसर पर रंगो से आदर्श मतदान केन्द्र का चित्र बनाया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment