a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलअभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों को दिया गया व्यय लेखा संबंधी प्रशिक्षण

अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों को दिया गया व्यय लेखा संबंधी प्रशिक्षण

अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों को दिया गया व्यय लेखा संबंधी प्रशिक्षण

ग्वालियर:-  लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए ग्वालियर संसदीय लोकसभा क्षेत्र 03 के लिए अभ्यर्थी निर्धारित हो गए हैं। अब ग्वालियर संसदीय सीट पर चुनाव मैदान में 18 उम्मीदवार हैं। लोकसभा चुनाव में एक अभ्यर्थी के लिए व्यय सीमा 70 लाख रूपए निर्धारित है। अभ्यर्थी इसी व्यय सीमा के दायरे में अपना चुनावी खर्च करें। अभ्यर्थियों को चुनावी खर्च की जानकारी व्यय टीम को भी देना होगी। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने व्यय लेखा संबंधी बैठक में कही। निर्वाचन मदों के लिए निर्धारित रेट लिस्ट एवं व्यय अनुवीक्षण संबंधी अनुदेशों का सार संग्रह की सीडी भी अभ्यर्थियों को प्रदान की गई।


शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यय लेखा संबंधी बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में ग्वालियर संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार सिंह, श्री उमेश प्रताप सिंह, व्यय प्रेक्षक श्री सी. एम. सेम्पर, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप सिंह, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा तथा व्यय के नोडल श्री योगेन्द्र कुमार सक्सेना एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य मौजूद थे।


बैठक में सभी अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों को व्यय लेखा संबंधी नियमों एवं विभिन्न प्रावधानों सहित व्यय लेखा रजिस्टर संधारित करने, फॉर्म आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। अभ्यर्थियों को बताया गया कि निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर व्यय लेखा रजिस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। व्यय निगरानी समिति व्यय पर नजर रखेगी। विभिन्न नाकों पर तैनात एसएसटी एवं एफएसटी भी निर्धारित सीमा से अधिक नगद राशि एवं आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई कर रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को बताया कि अभ्यर्थियों को विज्ञापनों का प्रमाणीकरण एमसीएमसी समिति से कराना होगा। निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर अभ्यर्थी विज्ञापन का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार सी-विजिल एवं सुविधा एप की भी जानकारी दी गई। सी-विजिल पर कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत कर सकता है। जबकि सुविधा एप के माध्यम से जन सभा, जुलूस, रैली, वाहनों आदि की अनुमति प्राप्त कर सकता है। बैठक के अंत में ईवीएम एवं वीवीपैट का भी प्रदर्शन किया गया। सभी को ईवीएम वीवीपैट की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया एवं मॉकपोल भी कराया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment