संजय कुमार सिंह ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री संजय कुमार सिंह सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया उन्होंने मोहनपुर, बंधौली, सौसा, उटीला, टिहौली, टांकोली, आरोली, हस्तिनापुर, बेहट के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से संपर्क कर 12 मई को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, एसडीओपी भी उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शासकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में ब्लैक बोर्ड पर मतदान दिनांक एवं समय अंकित किया जाए। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं की कॉपियों में निर्धारित तिथि व समय अंकित कर घर के समस्त मतदाताओं को सूचित करने के लिए अभियान चलाया जाए।
सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात शासकीय अमला, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रहें। उन्होंने कहा है कि गर्मी का समय है, इसलिए मतदान केन्द्र पर पेयजल की उचित व्यवस्था भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए मतदान केन्द्र पर मटके रखे जाएं। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, छाया एवं शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई का प्रबंध रहे।