जिले में संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार होना चाहिए:- कलेक्टर
ग्वालियर:- जिले में संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार होना चाहिए। जिले के अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों की पूरी लिस्ट तैयार करें एवं एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग के पास एक बड़ा अमला है। इस संसाधन का बेहतर उपयोग किया जाए। जिले में अभी संस्थागत प्रसव की स्थिति इतनी संतोषजनक नहीं हैं, जितनी होना चाहिए। इसलिए इस पर काम करें।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन व समय-सीमा पत्रों की भी समीक्षा की। सीएम हैल्पलाइन में जिले की स्थिति में सुधार लाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतों का समय पर निराकरण करें। विशेषकर शिकायतों को समय पर देखें और उनमें जवाब भरें। उन्होंने कहा यदि कोई भी शिकायत नॉट अटेण्ड दिखाई देती है तो उस अधिकारी पर एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया जायेगा। नगर निगम में भी बड़ी संख्या में शिकायतें हैं, जिसके कारण भी जिले का आंकड़ा अधिक दिखाई देता है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम प्रत्येक स्थल पर शिकायतों के निराकरण पर ध्यान दें, ताकि जिले की स्थिति में सुधार हो। उन्होंने सीएमएचओ एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के कार्य के प्रति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि जिले मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कुछ स्कूलों को आदर्श केन्द्र एवं स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केन्द्र इस प्रकार से डिजाइन किए जाएं कि वहाँ बच्चों के अनुकूल सुविधाएं हों एवं केन्द्र आकर्षक भी हों। इसी प्रकार शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास एवं स्कूल की अधोसंरचना पर ध्यान दें। इसमें स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ समन्वय से काम किया जा सकता है। कुछ स्कूलों को चिन्हित करके स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।