बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा क्लीनिक सील
ग्वालियर:- जिले के गोल पहाड़िया इलाके में स्थित डॉ. सुरेन्द्र कुशवाह के क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। इसके विरूद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग के कार्यालय में इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। टीम द्वारा गुरूवार को क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की गई। जब टीम क्लीनिक पर पहुँची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर डॉक्टर पीछे के दरवाजे से भाग गये। कार्रवाई करने वाली टीम में संयुक्त संचालक डॉ. व्ही के गुप्ता, उप संचालक डॉ. एस एस भूषण तथा डॉ. सचिन श्रीवास्तव शामिल थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लीनिक में आठ मरीज भर्ती मिले। जिन्हें दूसरे अस्पताल में भेजा गया है। डॉ. सुरेन्द्र कुशवाह का क्लीनिक सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराए बिना चल रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील किया गया है। साथ ही डॉक्टर के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।