स्कूटनी में आठ नाम निर्देशन पत्र निरस्त
ग्वालियर:- लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के पश्चात बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी का कार्य किया गया। ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 27 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे, जिनमें से 8 नाम निर्देशन पत्र स्कूटनी के दौरान निरस्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटनी में जिन लोगों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए हैं, उनमें अभ्यर्थी के नाम निम्नानुसार हैं – सर्वश्री दिग्विजय सिंह, विजय कुमार, मुकेश पाल, कौशल, यशदेव शर्मा, आनंद कुमार सिंह कुशवाह रामायणी, ज्वाला प्रसाद और सतीश सविता ।