24 से 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह
ग्वालियर:- टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति लाने के लिए 24 से 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। टीकाकरण सप्ताह की इस वर्ष की थीम “प्रोटेक्टेड टुगेदर वैक्सीन वर्क्स” है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने इस संबंध में सिविल सर्जन एवं समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक सवस्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में काम करने वाले स्टाफ नर्स एवं पैरामेडीकल स्टाफ को नियमित टीकाकरण की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। ओपीडी के समय के पश्चात एक घंटे का प्रशिक्षण दिया जाए। जिसमें प्रायवेट मेटरनिटी होम के सटाफ को भी सम्मिलित किया जाए।
सीएमएचओ ने टीकाकरण सप्ताह के तहत टीकाकरण के प्रति अधिक से अधिक जन जागृति लाने के लिए स्वास्थ्य अमले को सक्रिय होकर काम करने के निर्देश दिए हैं और प्रतिदिन की गतिविधियां निर्धारित की हैं। इसके तहत 25 अप्रैल को समस्त एएनएम केन्द्रों के अनुसार कैचअप सत्र आयोजित करेंगीं। 26 अप्रैल को मदर मीटिंग आयोजित कर ग्राम व वार्ड की महिलाओं को टीके के महत्व की जानकारी दी जायेगी। 27 अप्रैल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नवीन वैक्सीन तथा केस आधारित एमआर सर्विलेंस समझाईश देंगे। 29 अप्रैल को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र में एएनएम के सहयोग से समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छूटे हुए समस्त एनटीजन पीसीबी-1 एवं 2 बूस्टर तथा मीजल्स एमआर से छूटे हुए टीके लगाए जायेंगे। साथ ही विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान सभी बीएमओ, सेक्टर मेडीकल ऑफीसर, सुपरवाइजरो को फील्ड में विजिट कर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।