गायों के आधारकार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज की जाए:- कलेक्टर
ग्वालियर:- शुक्रवार को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी गौशाला का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम, उपसंचालक पशुपालन विभाग श्री त्रिपाठी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने गौशाला की देखरेख कर रहे संत एवं अन्य स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गायों के लिए समय पर चारा, पानी आदि उपलब्ध रहे। जो गाय बीमार हैं उनका उपचार भी समय पर कराया जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि गौवंश को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस गौशाला को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौशाला की बाउण्ड्री को आकर्षक तरीके से तैयार करें। इस पर रंगीन चित्र तैयार कराए जा सकते हैं, ताकि यह आकर्षक दिखे।
श्री चौधरी ने पशुपालन विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि गायों के आधारकार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज की जाए। यदि गौशाला के लिए जमीन का सीमांकन हो गया है और बाउण्ड्री निर्माण कार्य भी स्वीकृत हो गया है तो बाउण्ड्री तैयार करने का काम प्रारंभ हो सकता है। उन्होंने नगर निगम अपर आयुक्त एवं एसडीएम मुरार को पूरे मामले को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
गौशालामें इस समय साढ़े 6 हजार से अधिक गौवंश की देखरेख की जा रही है।