प्रथम दिन एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन
ग्वालियर:- लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन एक प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर जमा किया। इसके साथ ही 9 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिवस श्री सुनील गोपाल पिता स्व. श्री के जी गोपाल द्वारा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिष्ट) दल के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।
नाम निर्देशन पत्र भरने के प्रथम दिन प्रात: 11 बजे से कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री अनुराग चौधरी ने अपने कक्ष में उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं लोगों को नाम निर्देशन प्रपत्र देने की प्रक्रिया प्रारंभ की। नाम निर्देशन पत्र 23 अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र 17, 19 और 21 अप्रैल को शासकीय अवकाश होने के कारण जमा नहीं किए जायेंगे। शेष दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।