चिकित्सा अधिकारी व नर्स का तीन दिन का वेतन काटा
ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन कुमार गुप्ता व स्टाफ नर्स नीलम चौधरी का तीन दिन का वेतन काटा है और नोटिस देते हुए तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही मिलती है तो उनकी संविदा सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
मालूम हो कि मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरानी छावनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुँचे। सीएमएचओ दोपहर लगभग पौने तीन बजे स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे। उस समय स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगा मिला। जबकि स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। इस लापरवाही पर स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई की गई है।