कलेक्टर ने नागरिकों से अपील : पाँच वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर ले जाकर पिलाएं दवा
ग्वालियर:- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 7 अप्रैल रविवार को शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जिले में साढ़े तीन लाख बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के तहत जिले में 2345 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों के लिए 129 टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही 100 ट्रांजिट बूथ के माध्यम से हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड तथा प्रमुख चौराहों पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ए के गुप्ता ने बताया कि जिले में 15 मोबाइल टीमों के माध्यम से घुमंतु जातियों, सड़क निर्माण, क्रेशर ईंट भट्टा, आदि पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इसके साथ ही जिला स्तर से प्रत्येक विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षक चिन्हित किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षक अभियान के दौरान संबंधित विकासखण्डों का भ्रमण कर अभियान का निरीक्षण एवं क्रियान्व्यन करायेंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने पल्स पोलियो अभियान के तहत चिन्हित शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अभियान में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई कर चिन्हित बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने निकटतम बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है।