5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की अपील
भोपाल:- कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने संभाग के सभी नागरिकों से अपील की है कि रविवार 7 अप्रैल को प्लस पोलियो अभियान के एकमात्र चरण में शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियी बूथ पर ले जाकर हमेशा के लिए विकलांग बनाने वाले पोलियो रोग निरोधक दवाई की दो बूंद अवश्य पिलाये। उन्होंने बताया है कि सभी जिलों में पूर्व निर्धारित पोलियो बूथ पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य अमला वैक्सीन सहित बूथ पर मुस्तैदी से अपने काम को करेंगे।पोलियो निरोधक यह दवा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,सभी अस्पतालों,में भी पिलाई जाएगी।उन्होंने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं,अशासकीय संगठन आदि के प्रतिनिधियों से भी अभियान में हिस्सेदारी कर सफल बनाने की अपील की है।