एक सौ दस लीटर कच्ची मदिरा एवं 400 किलो महुआ लाहन जप्त
भोपाल:- लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्धेनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विक्रय पर निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सहायक आबकारी आयुक्त के द्वारा बैरसिया के विभिन्न स्थानों पर हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
आबकारी अमले द्वारा 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। इस दौरान तीन महिलाओं से लगभग 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी जप्त की गई। इन सभी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है