चिन्हित प्वॉइंट्स पर ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए करें वर्कआउट
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नगर निगम के अधिकारियों को ऐसे 15 प्वॉइंट चिन्हित करने के निर्देश दिए थे, जहाँ ट्रैफिक जाम की स्थिति अधिक निर्मित होती है। नगर निगम द्वारा बताए गए स्थलों पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप माकिन सहित एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि चिन्हित प्वॉइंट पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए वर्कआउट करें। योजना के तहत काम करें और जिन विभागों से सहयोग की आवश्यकता है उनके साथ समन्वय से काम करें। चिन्हित एरिया में ऐसी शराब दुकानें, पान की दुकान, चाट आदि के ठेले को हटाया जाए। जिनके कारण अधिक भीड़ एकत्रित हो जाती है और मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक अस्त-व्यस्त होता है। कोचिंग सेंटर के आस-पास से भी इस प्रकार की दुकानों को हटाया जाए। नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई भी करें। स्मार्ट सिटी भी ट्रैफिक एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में नगर निगम के साथ समन्वय से काम करें।