a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलअनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश

अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश

अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को आयोजित बैठक में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-सीमा के लंबित पत्रों का निराकरण समय पर करें। उन्होंने एक-एक कर सभी अधिकारियों से मामलों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना सूचना दिए बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेगा। अधिकारी लिखित अनुमति लेकर ही अवकाश पर जाएं।
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में निर्देश दिए हैं कि ऐसे अधिकारी जिनके पास वाहन हैं, उनकी ड्यूटी निर्वाचन में जोनल अधिकारी के रूप में भी लगाएं। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि जिले में कार्यरत श्रमिकों की यूनिटों की जानकारी दें। प्रतिदिवस तीन यूनिट में विजिट करें। स्वीप गतिविधियों की जानकारी दें। ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाए और इसकी रिपोर्ट भी दें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जनमित्र केन्द्रों पर प्रतिदिन आने वाले आवेदनों का समय पर निराकरण करें। कोई भी व्यक्ति बिना वजह कार्यालयों के चक्कर न लगाए। अपने अधीनस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं आरआई, पटवारी को भी निर्देशित करें।
समाधान एक दिवस में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री अमित शिरोमणि को समाधान एक दिवस में अच्छा कार्य करने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिया जायेगा। लोक सेवा प्रबंधक द्वारा प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की गई है और इस माह शतप्रतिशत मामलों का समय पर निराकरण किया है। इसलिए पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment