उत्तराखंड को 78 रन से हराकर मप्र का विजयी आगाज
ग्वालियर:- फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन एवं निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्ववधान में 01 से 03 अप्रेल 2019 तक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयेाजित अजीत वाडेकर ट्राॅफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 के पहले दिन उदघाटन मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 78 रन से हराकर विजयी आगाज किया। वहीं दिन के दूसरे मैच में उप्र की टीम ने विदर्भ को 53 रन से हराया।
जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही अजीत वाडेकर ट्राॅफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर पूर्व के विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता विधिवत शुभारंभ कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट ऐसोशिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजय आहूजा ने की। विधायक श्री गोयल ने कहा कि यदि दृण इच्छा शक्ति है तो कोई भी कमजोरी व्यक्ति को पेरशान नहीं कर सकती है, वह अपनी दृण इच्छा शक्ति के बल पर लगातार आगे बढ सकता है। उन्होंने चारों राज्यों के खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आहूजा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे क्रिकेट जैसा भागदौड वाला खेल सुगमता से खेल सकें इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पदमश्री स्व श्री अजीत वाडेकर जी ने पूरे जीवन भर अथक प्रयास किया तथा उन्हीें मेहनत का नतीजा है कि आज दिव्यांग क्रिकेट को भी समाज में पहचान मिल सकी। अब सभी खिलाडी मेहनत व ईमानदारी से खेलकर श्री वाडेकर के प्रति सम्मान व्यक्त करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सहसचिव उमेश गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर श्याम गुरेले, देवेन्द्र सिंह तोमर, राजीव दुबे, विजय सिंह तोमर, सतेन्द्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह तोमर, कपिल गुप्ता सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम गुरेले ने किया।
प्रदीप की कप्तानी पारी की बदौलत मप्र का जीत से आगाज
प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में म.प्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। म.प्र की टीम ने 20 ओवर में 192 बनाये। जिसमें म.प्र के कप्तान प्रदीप सिंह भदौरिया ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। सचिन सिसोदिया ने 35 रन, सूरज मनकेले ने 27 रन और संजय पाल ने 17 रन बनाये। जवाब में उत्तराखंड की टीम 19.4 ओवर में 114 पर सिमट गयी। म.प्र की गेंदबाजी में संजीव शर्मा ने 4 विकेट और राजेश गुर्जर ने 3 विकेट लिए। म.प्र ने यह मैच 78 रन से अपने नाम किया।
प्रदीप की कप्तानी पारी की बदौलत मप्र का जीत से आगाज
प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में म.प्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। म.प्र की टीम ने 20 ओवर में 192 बनाये। जिसमें म.प्र के कप्तान प्रदीप सिंह भदौरिया ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। सचिन सिसोदिया ने 35 रन, सूरज मनकेले ने 27 रन और संजय पाल ने 17 रन बनाये। जवाब में उत्तराखंड की टीम 19.4 ओवर में 114 पर सिमट गयी। उतराखंड की तरफ से बलजीत सिह ने 43 रन, अकिंत शुक्ला ने 33 रन बनाये। म.प्र की गेंदबाजी में संजीव शर्मा ने 4 विकेट और राजेश गुर्जर ने 3 विकेट लिए। म.प्र ने यह मैच 78 रन से अपने नाम किया।
वहीं दूसरे मैच में उप्र की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए। जिसमें सलमान ने 35 रन, मेहताब अली ने 28 रन बनाए। इसमें विदर्भ की आरे से नागेश ने 3 विकेट तथा इरशाद ने 2 विकेट लिए। वहीं जबाबी पारी में विदर्भ की टीम 15 ओवर में 77 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। जिसमें उप्र की ओर से धर्मेश ने 5, नकुल ने 3 एवं तरुण ने 2 विकेट लिए। उप्र ने विदर्भ पर 53 रन से जीत दर्ज की।
आज के मैच
अजीत वाडेकर ट्राॅफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 में दिनांक 2 अप्रेल को पहला मैच मध्यप्रदेश एवं विदर्भ के बीच प्रातः 9 बजे से, दूसरा मैच उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के बीच दोपहर 1.00 बजे से खेला जाएगा।
दिव्यांग क्रिकेटरों ने मनाया अजीत वाडेकर का जन्मदिन
दिव्यांग क्रिकेट के जनक, हमारे प्रेरणास्रोत, देश के महान क्रिकेटर, भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान, पदमश्री स्व. श्री अजीत वाडेकर जी का जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों द्वारा श्री वाडेकर जी का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया।