आयोग ने लिया लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का फीडबैक
श्योपुर:- भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त श्री सुधीर जैन ने आज प्रदेश के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों का आज वीसी के माध्यम से फीडबैक लिया। इस दौरान डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर श्री चंद्रभूषण भी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने भोपाल स्थित वीसी के माध्यम से प्रदेश के जिलों में लोकसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षकों को 19 बिंदुओं के ऐजेण्डा पर अमल करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोग के नवीन निर्देशों पर कार्यवाही करने की दिशा में समझाइश दी।
एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री डीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बीबी अग्निहोत्री, डीआईओ श्री दीपेन्द्र कटियार, आरटीओ श्री एबी केबरे, तहसीलदार श्री ओपी राजपूत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने वीसी के उपरांत आयोजित बैठक में कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2019 का मतदान 12 मई 2019 को कराया जावेगा। इस मतदान के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का समय-सीमा में निर्वहन किया जावे। साथ ही आयोग के निर्देशों का भलिभांति पालने करने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि मीडिया प्लान तैयार किया जा चुका है। साथ ही स्वीप की गतिविधियां जारी है। उन्होंने कहा कि वनरेवल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को अंतिम रूप देने की कार्यवाही प्रचलित है। इस मतदान के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाए जावेंगे। साथ ही द्वितीय प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाया जावेगा। जिसमें ईव्हीएम और वीवीपेट से मतदान और अन्य कार्यवाईयों की बारीकियां भी बताई जावेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि ईपिक कार्ड की दिशा में 31 मार्च तक अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत 1 अप्रेल को बीएलओ द्वारा डुप्लिकेट ईपिक कार्ड उपलब्ध कराए जावेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज के माध्यम से इस मतदान में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि शादी विवाह के लिए एसडीएम के माध्यम से आवश्यकतानुसार वाहन की अनुमति प्रदान की जावेगी। इसी प्रकार निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले नए निर्देशों को फॉलो करने की कार्यवाई लोकसभा निर्वाचन के दौरान कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल द्वारा जारी 19 बिंदुओं के एजेण्डा पर भी कार्यवाही की जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत कानून व्यवस्था के अंतर्गत सभी प्रकार की कार्यवाईयां सुनिश्चित की जावेंगी। साथ ही जिले की सीमावर्ती जिलों पर सतत् चोकसी रखी जावेगी। इस दिशा में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न कराने की दिशा में पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया जावेगा। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन के अंतर्गत फ्लाइंग स्काट, एसएसटी, बीएसटी टीम अपनी कार्यवाईयों को अंजाम दे रही है।