ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर से रूबरू होकर अपनी बात उनके समक्ष रखी।
मुरैना:- लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने अलग-अलग विकासखण्डों के अन्तर्गत स्वीप के लिये टीम गठित की गई है। यह टीम ऐसे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लोगों को प्रेरित कर रही है, जिन क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास शनिवार को अचानक पहाड़गढ़ विकासखण्ड के चांचुल, निचली बहराई, मानगढ़ आदि दूरस्थ बनांचल क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय चांचुल में स्वीप की गतिविधियों को देखा। कलेक्टर ने स्वयं महिला एवं पुरूषों को ई.व्ही.एम, व्हीव्हीपैट की जानकारी लोगों को दी। कलेक्टर महिला होने के नाते ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर से रूबरू होकर अपनी बात उनके समक्ष रखी।
कलेक्टर ने मतदाताओं से कहा कि इस बार लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची के अलावा उन 11 दस्तावेजों को मतदान के दौरान लाना अनिवार्य होगा। जिसमें मतदाता का फोटो, पहचान पत्र के रूप में सबूत हो। इसके लिये भले ही मतदाता अपना वोटर कार्ड लेके आ सकते है।