दिव्यांग मतदाताओं ने ली शतप्रतिशत मतदान की शपथ
दतिया:- लोक सभा निर्वाचन 2019 हेतु दिव्यांगजनों के सुगम निर्वाचन हेतु जिला स्तगरीय गतिविधियों के अंतर्गत आदिवासी डेरा उनाव रोड नगर पालिका क्षेत्र दतिया पर दिव्यांगजनों ने शत प्रतिशत मतदान दिनांक 12 मई 2019 को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही दिव्यांवगजनों ने आम मतदाताओं को भी लोकतंत्र के सबसे बडे त्यौहार (लोकसभा निर्वाचन 2019) में शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय कलापथक दल ने अपनी प्रस्तुती देकर मतदाताओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में शिक्षक सुनील कुशबाह, संजय रावत सदस्य, विनोद मिश्रा आदि ने अपने-2 उदबोधन द्वारा दिव्यांगजनों एवं आम विशेषकर महिला मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने पर वातावरण निर्मित किया। इस अवसर पर दिव्यांग रामबाबू आदिवासी, हरीमोहन कुशवाह एवं अन्य मतदाताओं ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली। साथ ही जनपद पंचायत सेंवढा के ग्राम पंचायत महरौली में धनंजय मिश्रा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नोडल अधिकारी (पीडब्लूडीएस) दिव्यांग लोकसभा निर्वाचन 2019 ने ग्राम पंचायत में जाकर दिव्यांगजनों के सुगम मतदान एवं आम मतदाताओं को जागरूकत करने हेतु ग्राम पंचायत के अधिकारियेां, कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत दिव्यांग एवं आम मतदाता के मतदान हेतु संबंधितों को मतदान केन्द्र पर आवश्ययक व्यववस्था करने हेतु निर्देशित किया।