नवीनीकरण से शेष रही दुकानों के लॉटरी आवेदन का निष्पादन
ग्वालियर:- जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा कराए गए थे। जिनमें से कुल 22 मदिरा समूहों पर कुल 168 करोड़ के नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुए थे। नवीनीकरण से शेष रही कुल 24 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों एवं एकल समूहों का लॉटरी आवेदन के माध्यम से निष्पादन किया गया। 19 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला समिति के समक्ष वर्ष-2019-20 के लिए लॉटरी आवेदन का निष्पादन हुआ। समिति के अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी उपस्थित थे। समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, सहायक आबकारी आयुक्त श्री संदीप शर्मा उपस्थित थे।
जिले में प्राप्त लॉटरी आवेदनों का समिति के समक्ष परीक्षण किया गया। केवल एक मदिरा समूह पर 2 या उससे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसका जिला समिति के समक्ष वीडियोग्राफी कराकर लॉटरी निकालकर निराकरण हुआ। इस प्रकार 32 मदिरा समूहों पर पिछले वर्ष के मूल्य से 41 करोड़ रूपए अधिक प्राप्त हुआ। नवीनीकरण अथवा लॉटरी आवेदन द्वारा दो चरणो में जिले की कुल मदिरा दुकानों का 70 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होने से जिला समिति द्वारा नवीनीकरण किया गया है।