नए रेलवे ओवरब्रिज से यातायात प्रारंभ
ग्वालियर:- ग्वालियर रेलवे स्टेशन के समीप निर्मित रेलवे ओवरब्रिज से यातायात प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन और विभागीय अधिकारियों ने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर यातायात प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में गुरूवार 14 मार्च को शाम 5 बजे से आम जनों के लिए यह रेलवे ओवरब्रिज प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि इस रेलवे ओवरब्रिज के प्रारंभ हो जाने से स्टेशन आने-जाने वाले यातायात को सुगमता मिलेगी और यातायात की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि नए रेलवे ओवरब्रिज से पड़ाव की ओर आने वाला यातायात आ सकेगा। पड़ाव से स्टेशन की ओर जाने वाला यातायात पुराने ओवरब्रिज के माध्यम से जायेगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने यह भी बताया कि नए ओवरब्रिज से अभी एक मार्ग ही यातायात के लिए प्रारंभ किया जा रहा है। दूसरे मार्ग का कार्य किया जा रहा है, जो आगामी दिनों में आम जनों के लिए खोला जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया कि इस नए पुल के प्रारंभ होने से स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यातायात को सुगमता मिलेगी और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्वालियर में निर्मित अन्य ओवरब्रिजों का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इन सभी ब्रिजों के बन जाने से शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।