कलेक्टर की पहल पर खुशी पढ़ेगी कॉन्वेंट स्कूल में
ग्वालियर:- हर माँ-बाप का सपना होता है कि उसका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़कर जीवन में सफलता की सभी सीढ़ियां चढ़े। आर्थिक परेशानियां इसमें बाधा का काम करती हैं। गुढ़ीगुढ़ा नाका निवासी लाखन कुशवाह भी अपनी बेटी खुशी को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहता है। आर्थिक परेशानियों के कारण उसकी बच्ची को अच्छे स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा था। ग्वालियर के कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर खुशी को अब हेमा कॉन्वेंट स्कूल में प्रवेश मिल गया है। खुशी को स्कूल में प्रवेश मिलने की सच्ची खुशी उसके पिता लाखन कुशवाह को है और वह प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहा है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को खुशी कुशवाह को स्कूल में प्रवेश न मिलने की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय डॉ. राजीव खेमरिया ने जिला परियोजना समन्वयक श्री दीक्षित से संपर्क कर तत्काल लाखन कुशवाह से संपर्क किया एवं उसकी बेटी को हेमा कॉन्वेंट स्कूल में प्रवेश दिला दिया है।
खुशी के पिता श्री लाखन कुशवाह ने बताया कि उसकी बेटी पहले बोल और सुन नहीं पाती थी। काफी इलाज और पैसे खर्च करने के पश्चात 2012 में बेटी का ऑपरेशन कराया और कोक्लियर इम्प्लांट कराया। दो साल तक स्पीच थैरेपी की प्रक्रिया के पश्चात अब उसकी बेटी खुशी बोलने व सुनने लगी है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के प्रयासों से अब उसकी बेटी खुशी अच्छे स्कूल में पढ़ने भी लगेगी।