a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलकलेक्टर, एसपी एवं नगर निगम आयुक्त ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

कलेक्टर, एसपी एवं नगर निगम आयुक्त ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

कलेक्टर, एसपी एवं नगर निगम आयुक्त ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

ग्वालियर:-  जिले में सड़क दुर्घटनाएं रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने यातायात व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि जिले में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। इसके लिए पूरी योजना से काम करना होगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय, अपर आयुक्त नगर निगम श्री आर के श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, एसडीएम, परिवहन अधिकारी श्री एम पी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि घनी आबादी वाले एवं विशेषकर शहर के व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करना होगा। ट्रैफिक सुव्यवस्थित होने से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। बैठक में बताया गया कि शहर में शिंदे की छावनी तिराहा, स्टेशन बजरिया, बारादरी, हजीरा, इन्दरगंज, रॉक्सीपुल, कम्पू कस्तूरबा तिराहा, किलागेट, फालका बाजार, राम मंदिर तिराहा, अत्यधिक दबाव वाले स्थान हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि एकांगी मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि नौगजा रोड़ पर चलने वाले वाहन रिपेयरिंग एवं धुलाई सेंटरों पर भी रोक लगाएं।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए कि जिले में चलने वाली बसें निर्धारित स्टॉपेज पर ही रूकें। बसों के अनावश्यक रूप से कहीं भी रूकने के कारण भी जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। स्कूल बसों की भी चैकिंग की जाए और यह देखें कि जिले में संचालित होने वाले कितने स्कूल ऐसे हैं, जहाँ स्पीड ब्रेकर नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक व्यस्त मार्गों पर लाउड स्पीकर से ट्रैफिक को संचालित करें। ग्वालियर शहरी क्षेत्र के साथ ही डबरा, भितरवार के भी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा बिलौआ तिराहे पर और आईटीएम की ओर से आने वाले वाहनों को रोककर और डबरा थाने से मंडी तक के मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि बीएसएनएल, नगर निगम, पीएचई सहित अन्य विभागों को भी सड़कों पर खुदाई के लिए अनुमति लेना होगी। उन्होंने कहा है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करें। यदि बिल्डिंग निर्माण आदि का मटेरियल सड़कों पर दिखाई देता है, जिसके कारण मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें और जुर्माना लगाएं। बैठक में एमपीईबी के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर अनावश्यक रूप से लगे विद्युत खम्बों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करें। जिन खम्बों का कोई उपयोग नहीं हैं, सड़कों पर आवागमन को बाधित करते हैं, उन्हें हटाएं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment