a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलचंबलअब वृद्धा पेंशन वृद्धों के द्वार – श्री कंसाना

अब वृद्धा पेंशन वृद्धों के द्वार – श्री कंसाना

अब वृद्धा पेंशन वृद्धों के द्वार – श्री कंसाना

मुरैना:-  मध्यप्रदेश सरकार ने वृद्ध महिला पुरूषों को बैंक द्वारा पेंशन की राशि अब उनके घर के दरवाजे तक पहुंचाई जायेगी। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे वृद्धों को जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और बैंक की सीमा से 5 किमी की दूरी पर निवासरत हैं। उनके लिये आपकी पेंशन आपके द्वार योजना प्रारंभ की जा रही है। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज कंसाना ने अंतर्राष्ट्रीय एवं महिला दिवस के अवसर पर पेंशन सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को टाउनहॉल मुरैना में संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास, नगर पंचायत बानमोर की अध्यक्षा श्रीमती विमला भगवान सिंह, जनपद सीईओ, उपायुक्त नगरनिगम सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति को सादर नमन करते हुये कहा कि खुशी इस बात की है कि मध्यप्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की पेंशनों में दुगनी राशि की हैं जिसमें वृद्धा पेंशन 300 रूपये से मिलने वाली पेंशन मार्च से प्रारंभ होकर 1 अप्रेल को 600 रूपये मिलना प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं में मिलने वाली सहायता राशि को भी दुगना कर दिया है जिसमें कन्या विवाह की राशि को 25000 से 51000 रूपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में 273 गांव ऐसे हैं जहां बेटियों की संख्या पुरूषों की अपेक्षा बहुत कम है हमें जागरूक होकर इस ओर ध्यान देना होगा कि बेटियों की संख्या पुरूषों के बराबर हो।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि बेटियों की संख्या में कमी न रहे इसके लिये शासन प्रशासन विशेष पहल कर रहा है इस पहल में हम सभी को सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व सम्मान मिले इसके लिये विकासखंड स्तर पर मुहिम प्रारंभ कर दी गई है। उन्होने कार्यक्रम में 8 हजार 477 महिला पुरूषों को पेंशन वृद्धावस्था पेंशन के बढी हुई 27 लाख 63100 रशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किय जिसमें उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बहु विकलांग अनुदान सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन सहित 8082 हितग्राहियों केा 25 लाख 26 हजार राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये।

पांच लोगों को लेपटॉप किये प्रदान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक न्याय निंशक्त जन कल्याण, दिव्यांग जन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत पांच लडके लडकियों लेपटॉप प्रदान किये गये जिसमें कुमार श्वेता कुमारी राखी गुर्जर, सचिन बंसल, विजय और अजय जोनवार के शामिल हैं। मौके पर अभ्युदय आश्रम की छात्राओं ने बेटी बचाओं नाटक एवं जूरो कराटे आदि का प्रदर्शन कर बेटियों को अपनी सुरक्षा के बारे में बताया ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment