जिला स्तरीय अंत्योदय मेला, हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
ग्वालियर:- जिला स्तरीय अंत्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन 3 मार्च को प्रात: 11 बजे फूलबाग मैदान पर किया जाएगा। हितग्राही सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव करेंगे।
अंत्योदय मेले में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल यादव, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, अध्यक्ष जनपद पंचायत मुरार श्रीमती कमला बाबू सिंह गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगीं।
अंत्योदय मेले में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरित किए जाऐंगे। इसके साथ ही आयुष्मान भारत ‘निरामय’ योजना के तहत पंजीयन भी किया जाएगा। सम्मेलन में किसानों को आधुनिक पद्धति से खेती किसानी करने हेतु कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी भी प्रदान की जायेगी।