a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलफसल ऋण माफ करने का प्रदेश की सरकार ने एतिहासिक निर्णय

फसल ऋण माफ करने का प्रदेश की सरकार ने एतिहासिक निर्णय

फसल ऋण माफ करने का प्रदेश की सरकार ने एतिहासिक निर्णय

ग्वालियर:-  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों का दो लाख रूपये तक फसल ऋण माफ करने का प्रदेश की सरकार ने एतिहासिक निर्णय लिया है ।सरकार के द्वारा‍ लिए गये निर्णय के पालन में चरण बद्ध तरीके से किसानों के खाते में राशि आना प्रारंभ हो गई है । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न्‍ सिंह तोमर ने यह बात शुक्रवार को मुरार जनपद क्षेत्र के तहसील स्तरीय फसल ऋण माफी कार्यक्रम में कही ।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुरार जनपद क्षेत्र में 12 हजार से अधिक किसानों के 144 करोड़ रूपये की राशि ऋण के रूप में माफ की गई है । प्रथम चरण में 45 सौ किसानों के 14 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि का ऋण माफ किया गया है । उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने अपने अन्नदाता के ऋण को माफकरने का एतिहासिक निर्णय लिया है । किसानोंके हित में सरकार द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं । किसानों को खेती किसानी के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही खाद्य बीज की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है ।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसानों को एक हजार रूपये पेंशन के रूप में देने जा रही है । उन्होनें कहा कि प्रदेश भर में विधवा,निराश्रित तथा दिव्यांग जनों को पेंशन उपलब्ध कराने हेतु भी कार्य किया जा रहा है । सरकार द्वारा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 कर दी गई है । इसके साथ ही पेंशन के लिए अब गरीबी रेखा के कार्ड का बंधन भी हटा दिया गया है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल यादव ने कहा कि किसानों के हित में सरकार द्वारा ऋण माफी का जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है । इस निर्णय से प्रदेश भर के हजारों किसानों को राहत मिलेगी । उन्होनें किसानों से भी आग्रह किया कि वे आधुनिक खेती कर अपनी आय को बढ़ाने का प्रयास करें।


कार्यक्रम मे पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ कर किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद की है । किसान भाइयों ने खेती किसानी के लिए जो ऋण लिया था उसमें 2 लाख तक ऋण को माफ कर दिया गया है ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment