a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलरेशम मिल क्षेत्र में 2 स्कूल भवन एवं पानी की टंकी के निर्माण का कार्य शुरू

रेशम मिल क्षेत्र में 2 स्कूल भवन एवं पानी की टंकी के निर्माण का कार्य शुरू

रेशम मिल क्षेत्र में 2 स्कूल भवन एवं पानी की टंकी के निर्माण का कार्य शुरू

ग्वालियर:-  प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। श्री तोमर ने रेशम मिल क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय, हाईस्कूल विद्यालय भवन के भूमि पूजन एवं पानी की टंकी के निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में यह बात कही।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि रेशम मिल क्षेत्र में हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कराया जाएगा। हाईस्कूल के भवन का निर्माण एक करोड रूपए से अधिक की राशि से होगा। इसके साथ ही 12 लाख रूपए की लागत से माध्यमिक शाला भवन का निर्माण भी होगा। क्षेत्र की पानी की समस्या के निदान हेतु 12 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण भी एक करोड 19 लाख रूपए की लागत से प्रारंभ किया जा रहा है। पानी की टंकी के निर्माण के साथ ही एक करोड 3 लाख रूपए की लागत से 16 किलोमीटर क्षेत्र में पानी की लाइनें भी विछाई जाएंगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आगामी 6 माह में पानी की टंकी के निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके पश्चात क्षेत्र के 10 हजार से अधिक लोगों को बिना टिल्लू पंप के प्रेशर से पानी उपलब्ध होने लगेगा। इसके साथ ही दो शाला भवनों के निर्माण होने से क्षेत्र के नौनिहालों को शिक्षा का बेहतर माहौल उपलब्ध होगा।
श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह भी कहा कि क्षेत्र में निवासरत विधवा, निराश्रित एवं दिव्यांग लोगों को पेंशन दिलाने के उद्देश्य से 3 मार्च को एक शिविर के आयोजन भी किया जा रहा है। इस शिविर में सभी पात्र लोगों के प्रपत्र तैयार कर उन्हें पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य शासन द्वारा पेंशन की पात्रता के लिए गरीबी रेखा की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जाए। नाले की सफाई हो या गंदे पानी की शिकायत इसका निराकरण अधिकारी तत्काल करें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment