यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत और सम्मान
ग्वालियर:- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरूवार को जिले से 159 तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष रेलगाडी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं.4 से कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज को रवाना हुई। यह रेलगाडी ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ और निमाडी के तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जायेगी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित, पार्षद श्री चन्दू सेन सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह और जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा ने विशेष रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। ट्रेन को रवाना करने से पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह और श्री देवेन्द्र शर्मा ने ट्रेन में चढने से पहले फीता काटकर सभी यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया और सभी यात्रियों को फूलमाला पहना कर उनका स्वगत किया। उन्होने तीर्थ यात्रियों को उनकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनायें दी।
विशेष रेलगाडी में तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन में चढने से पहले चाय, नाश्ता और फलों की व्यवस्था की गई थी। तीर्थ यात्रियों की रेलगाडी में जाने वाले कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिये गये कि तीर्थ यात्रियों का पूरा ख्याल रखें। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।