म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का 41वां अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट
ग्वालियर:- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी ग्वालियर की ओर से रेलवे हॉकी स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे 41वे अंतर क्षेत्रीय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में जबलपुर की टीम विजयी रही । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित थे। विजयी टीम को शील्ड प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नितिन मांगलिक महाप्रबंधक विधुत वितरण कम्पनी ग्वालियर ने की।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि दोनो ही टीमें सकारात्मक भावना से खेलीं। इसीलिए दोनों ही टीम बराबर रहीं। पैनल्टी सूटआउट से विजयी टीम जबलपुर को बंधाई देता हूँ। मुझे खुशी होती है कि आप विद्युत विभाग में अपनी सेवायें देते हुए खेल के प्रति अपना लगाव रखते हैं। ग्वालियर जिलें में आई म.प्र. के अलग-अलग रीजन से टीमों का खेल के प्रति लगाव दिखता है। मैं सभी टीमों का सम्मान करता हूँ। मंत्री श्री तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को गोल्ड मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया।
स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम पर आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में खंडवा और जबलपुर के बीच खेला गया, जिसमें पेनल्टी सूटआउट में एक – जीरो से जबलपुर विजयी रहा है। इस दौरान दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर दबाब बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की। हाफ समय तक एक भी टीम गोल नहीं कर पाई। मघ्यांतर पश्चात एक बार फिर दोनों टीमों ने तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल निर्णय पैनल्टी सूटआउट से हुआ, जिसमें खंडवा टीम एक भी गोल नहीं कर पाई जबकि जबलपुर टीम ने फुर्ती दिखाते हुए एक गोल कर मैच अपने नाम कर गोल्ड पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर खंडवा टीम को सिलवर मेडल तथा तीसरे स्थान पर इंदौर को ब्राँज मेडल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी श्री अजय तोमर उप महाप्रबंधक दक्षिण सम्भाग ने बताया कि राज्य स्तरीय विधुत वितरण कम्पनी द्वारा इस बार 41वीं अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। जिसमें 11 टीमों ने म.प्र. के अलग-अलग रीजन से भाग लिया। यह आयोजन प्रतिवर्ष प्रदेश के एक रीजन में आयोजित किया जाता है। इस बार यह मौका ग्वालियर को मिला ।