घाटीगाँव, भितरवार एवं चीनौर में किसानों को वितरित किए गए प्रमाण-पत्र
ग्वालियर:- प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दो लाख रूपए तक के सभी कृषि ऋणों को माफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों किसानों को राहत मिली है। सरकार ने जो कहा था, उसे कर दिखाया है। पशुपालन मंत्री श्री यादव ने यह बात सोमवार को घाटीगाँव में आयोजित तहसील स्तरीय जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सरकार की बागडोर संभालने के तत्काल बाद मध्यप्रदेश के किसानों के दो लाख रूपए तक के ऋण माफ करने की स्वीकृति प्रदान की थी। सरकार के इसी निर्णय के परिपालन में आज मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
पशुपालन मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। किसानों की माली हालत को और बेहतर करने की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने ग्वालियर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत हर पात्र किसान को लाभान्वित करने तथा उसके दो लाख रूपए तक के ऋण को माफ करने की कार्रवाई को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
पशुपालन मंत्री श्री यादव ने घाटीगाँव में 25 किसानों को प्रतीक स्वरूप फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी ऐसे किसान जिन पर किसी भी बैंक या संस्था का ऋण है उनके ऋण दो लाख रूपए तक माफ कर दिए जाऐंगे। इसके लिए जिला स्तर से किसानों को लाभान्वित करने की कार्रवाई को और गति से किया जाएगा। ग्वालियर जिले में घाटीगाँव के साथ ही भितरवार और चीनौर में भी कार्यक्रम आयोजित कर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए हैं।