“एक शाम-ए-शहीदों के नाम“
ग्वालियर। “सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पर डालो“… “ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी“ दुश्मन को आगाह करते व शहीदों की शहादत को नमन करने और राष्ट्रप्रेम का जज्बा पैदा करने वाले गीत जब मंच से गाए तो पुलवामा के शहीदों को याद कर लोगों की आँखे नम हो गईं।
बुधवार की शाम ग्वालियर व्यापार मेले के फेसिलिटेशन सेंटर में पुलवामा के शहीदोंं की याद में “एक शाम-ए-शहीदों के नाम“ का आयोजन किया गया। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ ग्वालियर तानसेन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अमर शहीदों को नमन किया।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने “ मेरे देश की धरती सोना उगले“..“ मेरा रंग दे बसंती चोला“ … “ सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा“ के अलावा “ कर चले हम फिदा जाने तन साथियो“ व “ हम भारतवासी अपने देश का मान बढ़ाएंगे“ जैसे गीतों को प्रस्तुत किया। गायक कलाकर प्राची जैन, मानवी जैन, अनुपम तिवारी, अतुल शर्मा, गगन शर्मा, मनोज गर्ग, मनोज जैन और ममता शर्मा सहित अन्य ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों की आँखों को नम कर दिया।
पुलवामा में जवानों की शहादत ने देश की युवा पीढ़ी के मन में राष्ट्रसेवा का नया जज्बा पैदा किया है। क्योंकि शहीदों की शहादत सदैव राष्ट्रप्रेम सिखाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेला सचिव पीसी वर्मा ने यह बात कही। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आरडी सिंहल ने संस्था द्वारा राष्ट्रहित में चलाई जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अनुपम तिवारी एवं आभार व्यक्त संस्था के अध्यक्ष मनोज जैन ने किया। इस मौके पर पूर्णिमा घोड़के, भास्कर पिंगले, विजय परांडे, रागिनी जैन, डॉ. श्रीराम सविता, नीलम गर्ग एवं गिरीश तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।