अंतर्राज्यीय सीमाओं पर नाके स्थापित कर सीसीटीव्ही कैमरे लगाएं – संभागायुक्त श्री शर्मा
ग्वालियर:- ग्वालियर संभागायुक्त श्री बी.एम.शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित कराए जाने हेतु संभाग की सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर नाके स्थापित कर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाकर निगरानी रखी जाए। इसके लिए सीसीटीव्ही कैमरों की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करें। ग्वालियर संभागायुक्त श्री बी.एम.शर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु जिलों की सीमाओं पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध मे होटल टूरिस्ट बिलेज शिवपुरी में आयोजित अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
बैठक में ग्वालियर जोन के आई.जी. श्री राजाबाबू सिंह, चंबल जोन के आई.जी.श्री योगेश देशमुख, कोटा संभाग के कमिश्नर श्री एल.एन.सोनी, कोटा संभाग के आई.जी. श्री बी.के.पाण्डे, झांसी के अपर आयुक्त श्री त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री बी.एम.शर्मा ने अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनावों में सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से निष्पक्ष रूप से चुनाव हो सके। उन्होंने सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने एवं अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना स्तर पर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की बैठक आयोजित कर अभी से लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय नाके जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण उन पर निगरानी सतत रूप से रखी जाए। सभी अंतर्राज्यीय नाकों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाए, जो क्रियाशील रहे, इसकी व्यवस्था अभी से करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के लगने के पश्चात आयोग के निर्देशानुसार की गई कार्यवाही की समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों एवं वांरटियों के विरूद्ध अभी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्थान (कोटा) के संभागायुक्त श्री एल.एन.सोनी ने बैठक में कहा कि सीमावर्ती जिलों के अधिकारी आचार संहिता लगने के बाद सतत रूप से निरीक्षण करें। कम्यूनिकेशन में किसी भी प्रकार की कमी न रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दें कि किसी भी प्रकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए उसे त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाए। जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके।
ग्वालियर जोन के आई.जी.श्री राजाबाबू सिंह ने कहा कि अधिकारियों के आपसी समन्वय एवं सहयोग का परिणाम पिछले विधानसभाओं में देखा जा चुका है, जिसके कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे पर अभी से नाके शुरू कर दिए जाए। जिससे अवैध शराब की आवाजाही पर प्रतिबंध लग सके। उन्होंने शिवपुरी में अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक के बेहतर आयोजन के लिए कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया। चंबल जोन के आई.जी. श्री योगेश देशमुख ने कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सतत कम्युनिकेशन बनाए रखे। जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके।
आई.जी.कोटा श्री बी.के.पाण्डे ने कहा कि सीमावर्ती जिलों की सीमाओं पर आर्म्स की जांच में विशेष सर्तकता बरतें। अवैध शराब की रोकथाम हेतु विधिवत रूप से नाके लगाकर जांच की जाए और सभी मार्गों की वीडियोंग्राफी भी कराई जाए।
बैठक में अपर आयुक्त झांसी श्री त्रिभुवन विश्वकर्मा ने सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव के दौरान आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें। अपराधियों की सूची आपस में आदान प्रदान करें। जिससे अपराधियों पर कार्यवाही करने में आसानी हो सके। डीआईजी झांसी श्री सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि निचले स्तर पर आपसी समन्वय बनाकर थाना स्तर पर अधिकारी बेहतर कार्य करेंगे।
बैठक में कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला अधिकारियों को जवाबदेही सौंपते हुए बैठक आयोजित की जा चुकी है। अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पावर प्रिजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदाय की। उन्होंने गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही, अवैध शराब, अवैध आर्म्स की जप्ती आदि से अवगत कराया।