मंत्री ने किया नाला रोड और पानी की लाइन के कार्य का भूमि पूजन
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। आम जनों को पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध हों, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। नगर निगम की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर उन्होंने यह बात कही।
चार शहर के नाके पर रानी पुरा में अमृत योजना के तहत 22 लाख से बनने वाला नाला, 16 लाख से बनने वाली रोड़, 10 इंच की पानी की पाइप लाइन का भूमि पूजन आज खाद्य एवं नागरिक मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया।
मंत्री जी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं आपके लिए तत्पर हूँ। क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में आप मुझे बतायें में उनका निदान करूंगा। आपका सेवक आपके पास आया है। आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आयेगी।