अर्थी को कंधा देकर पीड़ित परिवार के दु:ख में बने भागीदार
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अग्नि दुर्घटना में पीड़ित परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस के माध्यम से तात्कालिक सहायता के रूप में 20 – 20 हजार रूपए की सहायता के रूप में 60 हजार रूपए की सहायता राशि भी सौंपी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विनयनगर सेक्टर-2 में सिलेण्डर में आग लेने से हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार से घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। उन्होंने रेडक्रॉस के माध्यम से तात्कालिक सहायता के रूप में तीनों मृतकों को 20 – 20 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक पीड़ित परिवार को प्रदान किए। श्री तोमर ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ ही गैस एजेन्सी के माध्यम से बीमा कंपनी से क्लेम की राशि भी उपलब्ध कराई जायेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अर्थी को कंधा देते हुए परिवारजनों के दु:ख में भागीदारी की।