शासन की योजनाओं में अधिकारी प्रोग्रेस दिखायें – कलेक्टर
मुरैना:- वित्तीय वर्ष समाप्त होने एवं आगामी दिनों में लोकसभा निर्वाचन 2019 की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में अधिकारी प्राथमिकता दिखायें जिससे उपलब्ध बजट का समय पर सदुपयोग हो सके। बजट लैप्स हुआ तो संबंधित अधिकारी एवं डीडीओ जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएल बैठक में प्राप्त होने वाले पत्रों को अधिकारी समय पर निराकृत करावें एवं उनका अवलोकन करें अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी। ये निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम सबलगढ श्री मृणाल मीणा, एसडीएम जौरा श्री सुरेश सिंह, प्रभारी एसडीएम एवं तहसीलदार मुरैना श्री आरएल बागरी, आयुक्त नगर निगम श्री डीएस परिहार सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि संबंधित विभागों के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को समय पर निराकरण करने हेतु उत्तरा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है जिससे संबंधित विभाग उत्तरा पोर्टल को खोलकर उसकी समीक्षा कर निराकरण करें। जो विभाग उत्तरा पोर्टल को ही नहीं देखेगा उसके खिलाफ रेडक्रोस में फाइन लगेगा। उन्होने कहा कि जनसुनवाई, सीधे आवेदन, मंत्री द्वारा प्राप्त आवेदन या संबंधित संचालनालय से प्राप्त आवेदनों का निराकरण हेतु उत्तरा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है जिनका निराकरण 7 दिवस के अंदर अधिकारियों को करने के निर्देश हैं।
बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने जिला सांख्यिकी अधिकारी सक्सेना को पूछा कि सांसद निधि से स्वीकृत होने वाले एक कार्य को किन्ही कारणवश तत्कालीन कलेक्टर द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया था। किंतु उसी कार्य को स्वीकृत करने हेतु फाइल मेरे समक्ष पुटअप कर भेजी गई थी ऐसा क्यों किया। फाइल स्वीकृति करने हेतु कारण बतायें अन्यथा क्यों न आपके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जावे। सन्तोषजनक जवाब नहीं होने पर कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि वोटर आईडी नहीं बनने के कारण कुछ अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये थे किंतु वोटर आईडी जिन अधिकारियों की बन चुकी है उन कर्मचारियों का वेतन आहरित करने की कार्यवाही डीडीओ करें।
टी एल बैठक से दो अधिकारी अनुपस्थित होने पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें अंबाह सीईओ श्री आर एल साहू, झुंडपुरा सीईओ श्री मनोज शर्मा के नाम शामिल हैं।