तीन अधिकारियों को संभागीय आयुक्त ने दिए नोटिस
ग्वालियर:- संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही संभाग स्तरीय उपार्जन समिति का गठन भी किया गया है।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संभाग स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित इस समिति में उपायुक्त भू-अभिलेख, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, संयुक्त संचालक कृषि, नोडल मैनेजर मार्कफेड, उपसंचालक मंडी, क्षेत्रीय प्रबंधक मार्कफेड, जिला आपूर्ति नियंत्रक तथा क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएससीएससी को सदस्य के रूप में रखा गया है।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण नियंत्रण की कार्ययोजना प्रस्तुत न करने तथा बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इसके साथ ही सीईओ दुग्ध संघ तथा संयुक्त संचालक नगरीय निकाय को भी बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किए गए हैं। संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने सभी संभागीय अधिकारियों से कहा है कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों को भी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएं।
उन्होंने शासन की ओर से आने वाले पत्रों का जवाब भी समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ कार्यालयों से चाही गई जानकारी को भी समय-सीमा में भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री बी एस जाटव, उपायुक्त श्री विनोद भार्गव, डीन मेडीकल कॉलेज सहित संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।