मध्यप्रदेश शासन हर समाज में बेटियों का शिक्षित होना जरूरी : मंत्री श्री शर्मा
भोपाल:- जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा औरकुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव गाँधी भवन में राजधानी यादव समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में कम्प्यूटर बाबा भी शामिल हुए।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हर समाज में बेटियों का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने आई.ई.एस. कॉलेज के संचालक श्री बी.एस. यादव से कॉलेज में समाज की लड़कियों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट देने का अनुरोध किया। मंत्री श्री यादव ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है।
सम्मेलन में यादव समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और समाज की स्मारिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया। सम्मेलन में राजधानी यादव समाज के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप यादव और संरक्षक श्री माखन सिंह यादव ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये।