a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलकृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एल्यूमिनी मीट-2019 का शुभारंभ

कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एल्यूमिनी मीट-2019 का शुभारंभ

कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एल्यूमिनी मीट-2019 का शुभारंभ

ग्वालियर:-  कृषि, रक्षा, शोध आदि क्षेत्रों में नाम कमाने वाले भूतपूर्व कृषि छात्र देश भर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों के गौरव हैं। एल्यूमिनी मीट में एक साथ सबका मेलमिलाप होना एक अविश्मरणीय पल है। यहां भूतपूर्व छात्रगण एक दूसरे से अपने संघर्ष, सफलताओं एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करके एक उत्साहजनक वातावरण बना रहे हैं। मेरा आप सबसे आहवान है कि कृषि महाविद्यालयों की ये प्रतिभाएं देश के पर्यावरण और कृषि क्षेत्र को एक नया मुकाम देने का संकल्प देकर व्यापक कार्ययोजना बनाएं।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में पूर्व छात्रों की शनिवार को आयोजित दो दिवसीय प्रथम एल्यूमिनी मीट-2019 एवं फल-फूल, शाक-सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी सह संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए यह बात मुख्य अतिथि ग्वालियर पूर्व के विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कही। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के सफलतम भूतपूर्व कृषि छात्रों का सम्मान एवं विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया

अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. एस. के. राव ने कहा कि कृषि महाविद्यालयों के शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्रों एवं हमसे संबंद्ध किसानों के साझा प्रयासों से आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय देश भर में 10वी वरीयता हांसिल कर चुका है। हमारी सफलता की यात्रा जारी है और इसमें हम अपने भूतपूर्व छात्रों को सहभागी बनाते हुए नये आयाम तय करना चाहते हैं। देश प्रदेश में कृषि क्षेत्र से उत्कृष्ट छात्र ,वैज्ञानिक, शिक्षक एवं प्रगतिशील किसान तैयार करने हम अपने भूतपूर्व छात्रों का सहयोग लेने एल्यूमिनी मीट के मंच पर इकट्ठा हुए हैं। इस मंच से आज भूतपूर्व छात्र भी अपनी संस्था से जुड़कर नयी उर्जा पाएंगे। इससे पूर्व आयोजन सचिव अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस. पी एस तोमर ने कहा कि वर्षों बाद अपने गुरुजनों, सहपाठियों, जूनियरों एवं शिक्षकों से मेलमिलाप का यह आत्मीय अवसर है। इससे कृषि महाविद्यालयों के भूतपूर्व छात्रों को परिवार सहित आत्मीय पल बिताने का अवसर मिला है वहीं वे यहां अपने समृद्ध अतीत एवं नए गौरव से रुबरु हो सकेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. एम. पी. जैन ने दिया। संचालन डॉ. रश्मि वाजपेयी ने किया एवं आभार कुलसचिव डी. एल. कोरी ने जताया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति द्वय डॉ. विजय सिंह तोमर, डॉ. ए. एस. तिवारी सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक वैज्ञानिक कर्मचारी व वर्जीनिया से आए डॉ. पी. एस. देशमुख, डॉ. मंडलोई सहित देश भर से आए पूर्व छात्रगण मौजूद थे।

एलूमिनी मीट के प्रारंभ में कृषि स्नातक संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक डॉ. पी. डी. सिंह एवं सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि शिविर में शिक्षकों एवं छात्रों ने कुल 50 यूनिट रक्तदान किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment