डॉ. जी पी शर्मा नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमेन नियुक्त
ग्वालियर:- नगर के प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. जी पी शर्मा को भारत सरकार ने नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमेन पद पर नियुक्त किया है। वे श्री बलदेव भाई शर्मा का स्थान लेंगे।
ग्वालियर में मार्च 1939 में जन्मे डॉ. शर्मा ग्वालियर में महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय एवं कमलाराजा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य रहे। उन्होंने अपर संचालक उच्च शिक्षा पद पर भी कार्य किया। वे मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक और बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एज्यूकेशन के उपाध्यक्ष भी रहे। डॉ. शर्मा ने राजनीति विज्ञान में एमए के पश्चात पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक पुस्तकें भी लिखीं।
डॉ. शर्मा के पिता पं. प्यारेलाल ‘कवि’ साहित्यकार थे। उनके एक भाई अटल बिहारी महाविद्यालय के कुलपति तथा एक भाई विज्ञान भारती के महासचिव हैं। डॉ. शर्मा की नियुक्ति पर ग्वालियर प्रेस क्लब के पूर्व सचिव राकेश अचल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने बधाई दी है।